तुर्की में वहाबियों ने शिया मस्जिद में आग लगाई + तस्वीरी रिपोर्ट
टीवी शिया कुछ अज्ञात लोगों ने तुर्की की राजधानी इस्तांबूल में एक शिया मस्जिद को आग लगा दी, अभी इसके कारणों का ख़ुलासा नहीं हुआ है लेकिन इस मस्जिद के इमाम ने कहा है कि कुछ दिन पहले ही इस मस्जिद के नाम एक धमकी भरा ख़त आया था।
तुर्की के ओलेमा जाफ़री अंजुमन के प्रमुख हसन अकाबूलूत ने समाचार पत्रों को दिये अपने बयान में कहाः मस्जिद को जानबूझ कर आग लगाई गई थी और दस दिन पहले ही इस मस्जिद के नाम एक धमकी भरा ख़त आया था।
उन्होंने इस काम के लिए वहाबियों को ज़िम्मेदार ठहराया है और कहा है कि रमज़ान के पवित्र महीने में शियों की मस्जिद में आग लगाने का काम वहाबी ही कर सकते हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें