काज़मैन में कार बम धमाका कई हताहत और घायल


टीवी शिया रिपोर्ट काज़मैन में हुये आत्मघाती बम धमाके में 21 हताहत और घायल हुए हैं जिसमें कुछ पुलिस कर्मी भी हैं।

प्राप्त समाचार के अनुसार यह आत्मघाती बम धमाका एक पुलिस चेकपोस्ट के पास कार बम के रूप में किया गया जिसके नतीजे में पांच लोगों की मौत हुई और सोलह अन्य घायल हो गये।

इराक़ी सुरक्षा बलों ने बम धमाके के तुरन्त बाद घटनास्थल की घेराबंदी कर ली और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

नई टिप्पणी जोड़ें