बग़दादी की वीडियों निकली जाली!!
नैनवा प्रांत परिषद की सुरक्षा समिति के प्रमुख ने बताया है कि अपने आपको ख़लीफ़ा बताते हुए जिसने मूसल में जुमे की नमाज़ पढ़ाई है वह "अबू बक्र ख़ातूनी" है "अबू बक्र बग़दादी" नहीं।
अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार मोहम्मद इब्राहीम ने बताताः हमें ख़ुफ़िया सूत्रों से पता चला है कि अबू बक्र बग़दादी मूसल में नहीं है।
मोहम्मद इब्राहीम ने सूमरिया न्यूज़ की साइट से बात करते हुए कहाः वीडियों में जिस व्यक्ति को दिखाया गया है और वह अबू बक्र ख़ातूनी है बग़दादी नहीं।
isis के समर्थकों ने यह दावा किया था कि यह वीडियों अबू बक्र बग़दादी की है और उसने जुमे की नमाज़ पढ़ाई है।
स्पष्ट रहे कि दाइश समर्थकों ने पिछले शनिवार को जुमे की नमाज़ की एक वीडियों जारी की थी और दावा किया था कि जुमे का ख़ुत्वा देने वाला व्यक्ति बग़दादी है।
जब्कि उससे चौबीस घंटे पहले ही इराक़ी सेना ने कहा था कि गुरुवार की रात सेना के हवाई हमले में बग़दादी घायल हुआ है और सीरिया की तरफ़ भाग खड़ा हुआ है।
इराकी मंत्रालय के एक प्रवक्ता ब्रिगेडियर सअद मइन ने इस वीडियों का अध्ययन करने के बाद उसको जाली बताया है और कहा है कि बग़दादी इराक़ी वायु सेना के हमले में घायल हुआ है और उसके साथ उसका इलाज कराने के लिए सीरिया ले गये हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें