isis ने इराक़ पर हमले के लिए यह समय ही क्यों चुना / रिपोर्ट


टीवी शिया रिपोर्ट (मानीटिरिंग डेस्क) इस समय जब्कि सारी दुनिया का ध्यान फ़ुटबाल वर्ल्डकप पर है यही वह समय है कि जब दुनिया के देशों और मीडिया की नज़रों से दूर रह कर काम किया जा सकता है, और यही वह समय है कि जब साम्राजी शक्तियां अपनी वहशियाना हरकतों को अंजाम देती हैं।

जब दुनिया के अधिकतर लोगों का ध्यान किसी बड़े खेल के आयोजन पर होता यह तभी यह साम्राजी शक्तिया इत्मीनान के साथ यह ख़ुद दुनिया के किसी हिस्से में कोई अपराध अंजाम देती हैं या फिर अपनी पिट्ठू शक्तियों द्वारा कोई बड़ा और भयानक अपराध अंजाम देती हैं

कितने आश्चर्य की बात है कि अमरीका और उसकी हामी शक्तियों ने आतंकवादियों के मुक़ाबले में इराक़ी की सहायता की मांग पर यह उत्तर दिया है कि यह इराक़ का अंदरूनी मामला है और इसका दूसरे देशों से कोई सम्बंध नहीं है।

अब हम आपके सामने दुनिया के बड़े खेलों के साथ साथ होने वाली राजनीतिक और अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं के आकड़े पेश कर रहे हैं।

1. ओलम्पिक 1948  इज़राइल के वजूद का एलान।

2. 1982 वर्ल्डकप इज़राइल का लेबनान पर हमला।

3. यूरोप कप 1992  यूरोप द्वारा बूसनिया के लोगों का नरसंहार

4. वर्ल्डकप 2006 इज़रायल और लेबनान की 33 दिन की जंग

5. ओलम्पिक 2008 रूस का जॉर्जिया पर और ज़ायोनी हुकूमत का ग़ज़्ज़ा पर हमला।

6.  वर्ल्डकप 2010 ग़ज़्ज़ा का घेराव और इज़राईली सेना का फ़िलिस्तीन पर बड़ा हमला और स्वतंत्रता काफ़िले पर हलमा।

7. ओलम्पिक 2012 सीरिया की जंग और सीरिया पर बड़ा सैन्य हमला।

8. वर्ल्डकप 2014 isis का इराक़ के एक बड़े हिस्से पर हमला।

स्पष्ट है कि इन तारीख़ों और इतिहास में साम्राजी शक्तियों द्वारा होने वाली घटनाओं में सम्बंध साफ़ दिखाई देता है विशेषकर इराक़ पर दाइश का अभी हाल में हुआ हमला अमरीका और साम्राजी शक्तियों से isis  के सम्बंध को स्पष्ट करता है।

क्या isis ने अचानक ही इस समय पर इराक़ में हमला किया है या फिर साम्राजी शक्तियों अमरीका और इज़रायल के कहने पर उन्होंने हमले के लिए यह समय चुना है????????????

नई टिप्पणी जोड़ें