जारी हुआ पहला आतंकवादी पास्पोर्ट
स्थानीय मीडिया ने isis की तरफ़ से मूसल में जारी होने वाले पहले आतंकवादी पास्पोर्ट की सूचना दी है।
टीवी शिया रिपोर्ट आतंकवादी संगठन दाइश (isis) जिसने सीरिया और इराक़ के कुछ क्षेत्रों पर क़ब्ज़ा कर रखा है और उसको ख़िलाफ़ते इस्लामी का नाम दिया है ने शुक्रवार के दिन पहला पास्पोर्ट जारी किया जिसकों सीरिया और इराक़ की सरहद पर रहने वाले 11 हज़ार लोगों में बांटा गया है।
अल इत्तेजाह चैनल की साइट ने इस समाचार के प्रकाशित करते हुए इस पास्पोर्ट की तस्वीर भी जारी की है कि जिसपर isis का लोगो है और उस पर अलख़िलाफ़तुल इस्लामिया लिखा हुआ है और इस पास्पोर्ट के नीचे लिखा हुआ है कि अगर इस पास्पोर्ट के धारक को कोई नुक़सान पहुंचता है तो उसके लिये सेना निकलेगी।
isis के आतंकवादियों ने यह पास्पोर्ट मूसल के पास्पोर्ट आफिस से जारी किये हैं जिसका इराक़ी सरकार ने 2011 में उदघाटन किया था।
नई टिप्पणी जोड़ें