isis नबियों के भी दुश्मन!! / हज़रत यूनुस के रौज़े पर किया हमला


आतंकवादी गुट आईएसआईएस के आतंकवादियों ने इराक़ के मूसिल नगर में ईश्वरीय दूत हज़रत यूनुस के मक़बरे पर आक्रमण किया है।

इराक़ के एक सैन्य अधिकारी ने बतया है कि तकफ़ीरी आतंकवादियों ने हज़रत यूनुस के मक़बरे पर आक्रमण करके उनकी क़ब्र खोद दी है। आईएसआईएस के आतंकवादियों ने 16 जून को भी हज़रत यूनुस और हज़रत दानियाल के मक़बरों पर आक्रमण किया था।

इन आतंकवादियों ने इन दोनों मक़बरों को बंद कर दिया और वहां पर मौजूद कर्मचारियों का अपहरण कर लिया।

नई टिप्पणी जोड़ें