रौज़े की सुरक्षा के लिए स्वयंसेवी सामर्रा पहुंचे + तस्वीरें
कल स्वंयसेवी और अर्धसैनिक बल सामर्रा शहर पहुंच गए, और उन्होंने इस शहर के पवित्र स्थलों विशेष कर इमाम अली नक़ी और इमाम हसन अस्करी (अ) के रौज़ों की सुरक्षा का बीड़ा उठा लिया है।
टीवी शिया प्राप्त समाचार के अनुसार इन लोगों ने बग़दाद के कमांडर अली अत तमीमी के नेत्रत्व में पवित्र स्थलों की सुरक्षा की जि़म्मेदारी संभली है।
इन लोगों की संख्या हज़ार के क़रीब बताई जा रही है जिनके पास अली तमीमी के अनुसार भारी कम भारी और हलके हथियार मौजूद हैं।
अल तमीमी ने कहा यह लोग इस शहर की तमाम पवित्र स्थलों और शहर के चारों तरफ़ दस किलोमीटर तक सुरक्षा प्रदान करेंगे।
स्पष्ट रहे कि इराक़ में वहाबी तकफ़ीरी टोले isis की सक्रियता बढ़ने और रौज़ों पर हमलों के बाद इराक़ के शिया आलिम मुक़दता सद्र के आहवान पर बहुत से लोगों ने इन आतंकवादियों के विरुद्ध हथियार उठा लिये हैं और रोज़ों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें