"रात का शिकारी" इराक़ पहुंचा, अब isis की ख़ैर नहीं
टीवी शिया दी वाइस आफ़ रूस से प्राप्त समाचार के अनुसारः एक रूसी राजनयिक ने इराक़ को 4 हेलीकाप्टर दिये जाने की बात बताते हुए कहाः यह लड़ाकू हेलीकाप्टर "मी 35 एम" और "मी 28 एन" सीरीज़ के हैं जिनको "रात का शिकारी" कहा जाता है।
उन्होने कहाः यह हेलीकाप्टर एन 124 जहाज़ से इराक़ पहुंचाए गये हैं।
स्पष्ट रहे कि यह रात के शिकारी नाम से प्रसिद्ध हेलीकाप्टर रात के अंधेरे में भी सटीक निशाना साध सकते हैं।
दूसरी तरफ़ अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार इराक़ी सेना तिकरित शहर के केन्द्र की तरफ़ बढ़ रही है।
ईराक़ी सेना ने सामर्रा राज्य और तिकरित शहर के बीच लगाई गई बारूदी सुरंगों को हटाने के बाद सहालुद्दी प्रांत के तिकतिर शहर के केन्द्र की तरफ़ बढ़ रही है।
सूत्रों से पता चला है कि इराक़ी सेना के हेलीकाप्टरों ने isis के ठिकानों पर बमबारी की है और उनको भारी क्षति पहुंचाई है।
नई टिप्पणी जोड़ें