isis कमांडर अबू उस्मान 100 आतंकियों के साथ मारा गया
टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार इराक़ी सेना के प्रवक्ता के बताया है कि सैन्य कार्यवाहियों में 100 से अधिक आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया है।
क़ासिम अता ने बग़दाद में प्रेस कांफ़्रेस में कहा कि सेना ने आतंकवादियों को भारी क्षति पहुंचाई है।
उन्होंने कहाः सामर्रा में सेना ने चार आतंकवादियों को मार गिराया और 15 घायल हुए हैं।
उन्होंने दयालिया प्रांत में सेना द्वारा 60 आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना दी है और कहा है कि अलअंबार में 20 आतंकी मारे गये हैं।
उन्होंने आगे कहाः अलअंबार में सेना की कार्यवाही में isis का कमांडर अबु उस्मान अल सऊदी मारा गया और दूसरे ग्यारह आतंकवादी घायल हुए हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें