isis के विरुद्ध रूसी पायलट उड़ाएगें सुखोई प्लेन
एक रूसी राजनयिक ने अमरीकी समाचार पत्र डेली 20 से बात करते हुए कहा कि मास्को ने इराक़ में आतंकवादी संगठन isis से मुक़ाबला करने के लिए सेना नहीं भेजी है लेकिन हमारे पायलट इराक़ी आसमान में उड़ान भरेंगे।
उन्होंने कहाः यह पायलट कुछ ही दिनों में इराक़ी आसमान में उड़ान भरने लगेंगे।
टीवी शिया (मानीटरिंग डेस्क) राजनयिक सूत्रों ने डेली 20 को बताया कि अभी जब्कि अमरीकी सरकार इराक़ में सैन्य सहायता को बढ़ाने के कोशिश कर रही है वहीं रूसी सरकार ने उससे पहले न केवल सुखोई फ़ायटर प्लेन इराक़ को दे दिये बल्कि इन प्लेनों को उड़ाने के लिए इराक़ी सरकार को पायलट भी दिये हैं।
ज्ञात रहे कि रूस ने इराक़ को 12 सुखोई विमान देने की बात कही थी जिसमें से 5 प्लेन रूस टीवी के अनुसार सोमवार को इराक़ के हवाले कर दिये गए हैं। और रूस ने कहा है कि इराक़ को इस प्लेन को उडा़ने की ट्रेनिंग देने के लिए अपने पायलट भी दिये गए हैं।
डेली 20 के अनुसार रूस द्वारा इराक़ की यह सहायता इराक़ के साथ दीर्घकालिक संबंध बनाने के लिये नहीं है बल्कि यह isis से निपटने के लिए एक अल्पकालीन क़दम है, और इसी प्रकार यह मास्को और वाशिंगटन के अंतर को भी दिखाता है वाशिंगटन द्वारा इराक़ की सैन्य सहायता कितनी कम और सुस्त थी।
स्पष्ट रहे कि जब इराक़ ने अमरीका से सहायता मांगी थी तो न केवल अमरीका ने इराक़ की सहायता करने में अनाकानी की बल्कि काफ़ी टामलटोल के बाद जो सहायता की भी वह केवल 300 सेना सलाहकार की हद तक थी, जो दिखाता है कि अमरीका नहीं चाहता है कि इराक़ का संकट समाप्त हो जाए और इराक़ में शांति स्थापित हो सके
नई टिप्पणी जोड़ें