इराक़, सामर्रा में पवित्र रौज़ों पर आतंकवादी हमला / रौज़ा सुरक्षित


अलइराक़िया टीवी चैनल ने सामर्रा में इमाम अली नक़ी और इमाम हसन अस्करी (अ) के रौज़े के पार राकेट हमलों की ख़बर दी है।

टीवी शिया प्राप्त समाचार के अनुसार इस आतंकवादी हमले में कई लोग घायल हुए हैं।

इस हमले के तुरन्त बाद ही इराक़ की वायु सेना ने उस स्थान को अपना निशाना बनाया जहां से यह राकेट दाग़े गये थे और उसको मिट्टी में मिला दिया।

सामर्रा की अज़ादारी अंजुमनों के प्रवक्ता हैदर अलफ़कीकी ने अलइराक़िया चैनल से बात करते हुए कहाः इस हमले में सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हुआ और कई लोग घायल हुए हैं।

अलफ़कीकी ने यह बताते हुए कि राक़ेट रौज़े बहुत दूर गिरे हैं कहाः कुछ चैनलों ने यह दिखाया है कि इस हमले में रौज़े की गुंबद शहीद हो गई और कई ज़ाएरों की मौत हुई है सरासर ग़लत है।

अल फ़कीकी ने इराक़ संकट में विदेशी ताक़तों का हाथ होने की बात कहते हुए कहाः अब यह स्पष्ट हो चुका है कि सऊदी अरब, क़तर और इज़रायल की जासूसी संस्थाएं इराक़ की एकता और अखंड्ता को नुक़सान पहुंचाना चाहती हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें