इराक़ी सेना के बढ़ते कदमों के साथ पेट्रोल के दाम आए नीचे


इराक़ से तेल निर्यात संकट पर से चिंताओं के बादल छटने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में पेट्रोल के दामों में कमी आई हैं और आज यह 113 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

रायटर्ज़ के अनुसार इराक़ संकट के कारण तेल के दाम पिछले दो सप्ताह में 115 डालर तक पहुंच गया था जो कि पिछले नौ महीनों में सबसे अधिक क़ीमत थी।

लेकिन इराक़ी सेना के बढ़ते क़दमों और दाइश की रोज़ होती हार के कारण तेल निर्यात से संकट के बादल छंट गए हैं और इराक़ सऊदी अरब के बाद अब भी दूसरा सबसे बड़ा तेल निर्यातक देश बना हुआ है।

इराक़ का 90 प्रतिशत तेल इराक़ के दक्षिण से प्राप्त होता है जहां पर अमन और शांति बनी हुई है।

जर्मनी के पेट्रोल एक्सपर्ट कार्सटिन फ़्रीज का कहना है किः चिंताएं समाप्त हो रही हैं क्यों कि अब इस बात की संभवना बहुत कम रह गई है कि इराक़ की पेट्रोल रिफ़ाइनरियों पर कोई ख़तरा होगा।

उन्होंने कहाःऐसा लगता है कि isis के क़दम रुक गई हैं और ऐसा नहीं लगता है कि यह आतंकवादी संगठन इराक़ की रिफ़ाइनरियों तक पहुंच सकेगा।

जापान के तेल एक्सपर्ट ने कहाः अब तेल के दाम नीचे आना शुरू हो जाएंगे क्योंकि इराक़ी सेना ने अपने टैंकों और हेलीकाप्टरों को isis ka तिकरित से निकालने के लिये भेज दिया है।

स्पष्ट रहे कि जब से इराक़ को रूस से सुखोई फाइटर प्लेन मिले हैं तब से इराक़ी सेना आतंकवादियों पर बिजली की तरह टूट पड़ी है और अब हर तरफ़ से आतंकवादियों पर शिकंजा सका जा रहा है।

नई टिप्पणी जोड़ें