isis की कटी दुम अब होगा केवल is


टीवी शिया रिपोर्ट आतंकवादी संगठन isis ने अपने नाम के अंत से इराक़ और शाम को मिटा दिया है, और अबू बक्र अलबग़दादी के नेतृत्व में "इस्लामी ख़िलाफ़त" के गठन का एलान किया है और मुसलमानों से माग की है कि वह अबू बक्र अल बग़दादी की बैअत करें।

अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार isis  के प्रवक्ता "अबू मोहम्मद अदनानी" ने एक आडियों फाइल के माध्यम से इस्लामी ख़िलाफ़त का एलान करते हुए मुसलमानों ने अबू बक्र अलबग़दादी की बैअत करने का आदेश दिया है।

अदनानी ने कहा कि अबू बक्र अलग़दादी को मुसलमानों का ख़लीफ़ा घोषित किया गया है और उन्होंने भी इस पद को स्वीकार कर लिया है इसलिए अब वह सारे मुसलमानों के ख़लीफ़ा है!!!!

फ़्रांस प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इस आडियो में दाइश के अंत से इराक़ और शाम को मिटा दिया गया है और कहा गया है कि आज के बाद इस संगठन के सारे काग़ज़ों पर केवल इस्लामी हुकूमत लिखा जाएगा।

स्पष्ट रहे कि यह बयान उस समय जारी किया गया है कि जब इराक़ी सेना ने isis  पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है और बहुत से क्षेत्रों से इस आतंकवादी संगठन को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है।

कहते है ना कि जब टींटी की मौत आती है तो उसके पर निकलते हैं इसी प्रकार isis की मौत उसको इराक़ लाई थी अभी तो इस सांप की दुम कटी है जल्द ही यह समाप्त भी हो जाएगा।

नई टिप्पणी जोड़ें