इराक़ः isis पर कसता शिकंजा, तिकरित कराया आज़ाद


इराक़ी सरकारी चैनलों और एक स्थानीय क़बीले के सरदार ने यह बताया है कि इराक़ी सेना ने आज (शनिवार) को आपनी कार्यवाही में isis के आतंकवादियों को तिकरित से मार भगाया है, और इस शहर पर दोबारा इराक़ी सेना का कब्ज़ा हो गया है।

कबीले के सरदार शेख़ ख़मीस अल जबूरी ने सी एन एन से बात करते हुए कहाः इराक़ी सेना यहां के क़बीले के कुछ लोगों के साथ तिकरित में दाख़िल हुई और इस शहर से आतंकवादियों को भगाकर अपना क़ब्ज़ा कर लिया है।

उनका कहना था कि इराक़ी सेना के हमले के बाद आतंकवादी करकूक और नैनवा से पीछे हट गए हैं।

इराक़ी सरकारी चैनल के अनुसार इराक़ी सेना ने टैंकों और वायु सेना के समर्थन के साथ इस शहर में चार रास्तों से इस शहर में प्रवेश किया।

इराक़ी सेना के आतंकवाद विरोधी शाख़ा के प्रवक्ता सबाह नोमान ने इराक़िया चैनल से बात करते हुए कहाः आज सुबह आरम्भ होनी वाली बड़ी कार्यवाही में 120 आतंवादी मारे गए और उनकी 20 गाड़ियों को उड़ा दिया गया।

उन्होंने कहाः इस समय इराक़ी सेना घर घर में आतंकवादियों की तलाश और रास्तों से कार बमों को हटाने के लिए सर्च आप्रेशन चला रही है।

नई टिप्पणी जोड़ें