isis का सरग़ना अपने साथ साथियों के साथ मारा गया
टीवी शिया अलसूमरिया टीवी चैनल से प्राप्त समाचार के अनुसार इराक़ी सेना के कमांडर क़ासिम अता ने कुछ देर पहले एक प्रेस कांफ़्रेस में अलक़ायम क्षेत्र में इराक़ी सेना के हवाई हमले में isis का एक सरग़ना और उसके सात साथी मारे गए हैं।
इराक़ी कमांडर ने कहाः अबू सुमय्या अल अनजी, अबू रेबाह अल तूनेसी और समीर अल मीलादी, जो कि isis के प्रमुख थे बीजी रिफ़ाइनरी के पास मारे गये हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें