हिज़्बुल्लाह इराक़ ने सामर्रा की तरफ़ जाने वाले रास्तों से isis का सफ़ाया किया


टीवी शिया (मानीटरिंग डेस्क) हिज़्बुल्लाहे इराक़ ने सामर्रा की तरफ़ जाने वाले रास्तों से आतंकवादियों के सफ़ाये की बात कही है।

हिज़्बुल्लाह के एक सदस्य ने इराक़ी टीवी चैनल अलमला से बात करते हुए कहाः इराक़ी ज़िहबुल्लाह के सलाहुद्दीन प्रांत में अपने विभिन्न आप्रेशनों और आतंकवादियों से लड़ाई के बाद रौज़े की तरफ़ जाने वाले सारे रास्तों से आतंकवादियों का पूर्ण रूप से सफ़ाया कर दिया है।

उन्होंने कहाः हिज़्बुल्लाह द्वारा isis के आतंकवादी जानी और माली नुक़सान झेलने के बाद मूसल और सलाहुद्दीन प्रांत के दक्षिणी क्षेत्रों की तरफ़ भाग खड़े हुए हैं।

हिज़्बुल्लाह इराक़ पहले अबुल फ़ज़ल अलअब्बास के नाम से जानी जाती थी और इसके फ़ैलने के बाद कर्बला, और ज़ैद बिन अली नामक ग्रुप इनसे जुड़ गये, जिनको अब हिज़्बुल्लाहे इराक़ के नाम से जाना जाता है।

नई टिप्पणी जोड़ें