isis 48 घंटे में बहार जाए, वरना नतीजे के लिए तैयार रहे।


अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार इराक़ के पूर्व में स्थित दयाली प्रांत के लोहों ने आतंकवादी संगठन isis को 48 घंटों का समय दिया है कि वह इस क्षेत्र को छोड़कर चले जाएं।

दयाली की पुलिस ने बताया है किः दयाली के अलसादिया क्षेत्र में अलसादिया स्वतंत्रता सेनानी के शीर्षक से कुछ पर्चे मिले हैं जिसमें isis को 48 घंटे का समय दिया गया है कि वह इस क्षेत्र को छोड़कर चले जाएं।

पुलिस ने बतायाः कि इन पर्चों में लिखा है कि अगर isis ने 48 घंटे में इस स्थान को नहीं छोड़ा तो वह नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहें।

इन स्वतंत्रता सेनानियो ने अपने पर्चे में isis पर लोगों की हत्या करने, डैकेती करने और महिलाओं की इज़्ज़त के खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।

नई टिप्पणी जोड़ें