अब स्टार फुटबाल खिलाड़ी मिस्सी भी होंगे isis के साथ


टीवी शिया (मानीटीरिंग डेस्क) आतंकी संगठन isis  एक तरफ़ जहां फ़ुटबाल को देखने को हराम कह रहा है, और उनका कहना है कि रमज़ान के महीने में मूसल की बिजली काट देंगे ताकि लोग फ़ुटबाल वर्ल्ड कप न देख सकें क्योंकि रमज़ान इबादत का महीना है, वहीं दूसरी तरफ़ इसी संगठन ने अर्जेंटीना के स्टार फ़ुटबालर लियोन मिस्सी को इरान के विरुद्ध लोग मारने पर बधाई दी हैं और साथ ही साथ उसको अपने संगठन से जुड़ने का भी निमंत्रण दिया है।

नई टिप्पणी जोड़ें