isis का एक और कमांडर नर्क पहुंचा
एक जानकार सैन्य सूत्र से पता चला है कि बाबुल की कार्यवाही में इराक़ी सेना ने 13 आतंकियों को मार गिराया है, इन मरने वालों में हाज़िम अल सईद भी हो जो अपने आपको दक्षिणी इराक़ का मालिक कहता था।
इस रिपोर्ट के अनुसार इराक़ी सेना ने बाबुल बग़दाद हाइवे पर दाइश के कुछ गुप्त ठिकानों को अपना निशाना बनाया जिमें जरफ़ अल सख़्र और मुवैता में 5 और 8 आतंकियों को मार गिराया
हाज़िम अस सईन ने लतीफ़ी, यूसुफ़ीया और उत्तीय बाबुल में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दे चुका था।
इसी प्रकार दूसरी कार्यवाहियों में भी आज 35 आतंकवादी मारे गये।
नई टिप्पणी जोड़ें