इराक़ में एक और क्षेत्र से आतंकियों का सफ़ाया हुआ / सऊदी आतंकी सरगना मारा गया।
इराक़ी सेना ने दयालिया प्रांत के अलबूर क्षेत्र को isis के आतंकियों के वजूद के पाक कर दिया है।
टीवी शिया (न्यूज़ डेस्क) अलआलम चैनक ने लिखा है किः इराक़ी सेना ने दयालिया के अलबूर क्षेत्र से दाइश के आतंकियों का सफ़ाया कर दिया है।
अलअहद न्यूज़ एजेंसी के अनुसार इराक़ी सेना की इस कार्यवाही में isis का एक कमांडर को सऊदी नागरिक था भी गोली लगने से मारा गया है।
इराक़ी सेना ने इस आतंकवादी को जिसका नाम वहीद अल कहतानी था और जोकि अबू समअब अलक़हतानी के नाम से प्रसिद्ध था दयालिया प्रांत में मार गिराया।
इससे पहले भी इराक़ी सेना ने कई isis को सरगनाओं को जो कि सऊदी नागरिक थे मार गिराया है।
नई टिप्पणी जोड़ें