isis (दाइश) का अमरीकी इस्राईली कनेक्शन


टीवी शिया महर समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार एक जानकार सैन्य सूत्र ने घोषणा की है कि अलकायदा से जुड़े सल्फ़ी वहाबी आतंकवादी संगठन दाइश के प्रमुख अबू बकर अलबगदादी के अमेरिकी सीआईए के साथ घनिष्ठ संबंध है और उसने इसराइल में सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किया है दाइश का गठन इराक और सीरिया में अस्थिरता पैदा कर इसराइल की मदद करना है।

जानकार सैन्य सूत्रों के अनुसार अमेरिका और इस्राईल ने सऊदी अरब के माध्यम से दाइश के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इन सूत्रों के अनुसार दाइश का अस्ली मक़सद इस्लाम के चेहरे को ख़राब करना है। इन सूत्रों के अनुसार इराक़ में दाइश के गठन और अफ़्रीक़ा में बोको हराम को वजूद में आने से इस्राईल के मक़सद "नील से फ़ुरात तक इस्राईल"  को पूरा करने में मदद मिलेगी।

इन सूत्रों का कहना है कि अमरीका दाइश के विरुद्ध कोई भी बड़ी कार्यवाही नहीं करेगा।

नई टिप्पणी जोड़ें