इराक़ में फ़ौजी अभियान में दो आतंकवादी सरग़ना ठेर
टीवी शिया अलइराक़िया चैनल से प्राप्त समाचार के अनुसार इराक़ी सेना ने बीजी रिफ़ाइनरी पर आतंवादियों द्वारा हमले का मुंह तोड़ जवाब दिया गया है, और इस कार्यवाही में isis के 40 मारे गए हैं।
मारे जाने वालों में दाइश का एक सरग़ना अबू यमामा अलदूसरी भी है जो कि सऊदी अरब का नागरिक है।
दूसरी तरफ़ बग़दाद आप्रेशन ग्रुप के कमांडर ने बताया है कि अलइसहाक़िया के पास दाइश के एक उच्चस्तरीय आतंकवादी अबू तलहा अललीबी को मार गिराया गया है।
नई टिप्पणी जोड़ें