संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने आयतुल्लाह सीसतानी के फ़तवे का समर्थन किया।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने योग्य शिया धर्मगुरू आयतुल्लाहिल उज़मा सीसतानी के इराक को बचाने और आतंकवादी समूहों के खिलाफ हथियार उठाने के संबंध में दिए गए फतवे का पूरा समर्थन करते हुए इसे एक उचित कदम बताया है।
उन्होंने आयतुल्लाह सीसतानी इस कदम को सराहते हुए कहा यह बयान बुद्धि और तर्क पर आधारित है।
उन्होंने दाइश के हाथों आम लोगों का नरसंहार किए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए तकफीरी समूह की बर्बाद की तमन्ना की।
गौरतलब है कि इराक में तकफीरी टोले दाइश द्वारा कुछ शहरों पर हमला किए जाने के बाद आयतुल्लाह सीसतानी ने जिहाद का फतवा जारी करके इराकी जनता को अपने देश की रक्षा का अमंत्रण दिया जिसके बाद लाखों आम लोगों ने हथियार उठा कर दाश का मुकाबला करना शुरू कर दिया है।
नई टिप्पणी जोड़ें