इराक़ में आयतुल्लाह सीस्तानी ने जिहाद का आदेश दिया

अल इराक़िया टीवी चैनल ने रिपोर्ट दी हैः आयतुल्लाह सीस्तानी ने आतंकी संगठन दाइश के विरुद्ध फ़तवा जारी करके जिहाद का एलान किया है।

 

टीवी शिया, अलमयादीन टीवी चैनल के अनुसार इराक़ में दाइश आतंकियों ने सअद बिन मआज़ (पैग़म्बर के सहाबी) की मस्जिद को विस्फ़ोट से उड़ा दिया है।

 

समाचार पत्र राइटर्ज़ ने भी लिखा है कि आयतुल्लाह सीस्तानी के एक प्रतिनिधि ने जुमे के दिन लोगों से कहा कि वह हथियार उठा लें और आतंकवादियों से देश की सुरक्षा करें

 

आयतुल्लाह सीस्तानी के वकील शेख़ अब्दुल मेहदी अलकर्बलाई ने नमाज़े जुमा के ख़ुत्बे में यह बात कही है

 

अलमयादीन ने कहा है किः इराक़ में अस्सी हज़ार लोग दाइश के आतंकियों से मुक़ाबला करने के लिए तैयार हो चुके हैं।

 

इस समय आतंकवादियों और इराक़ी सेना के बीच भयानक जंग छिड़ी हुई हैं और आतंकवादियों ने राजधानी बग़दाद से करकोक जाने वाले रास्ते पर क़ब्ज़ा कर लिया है।

 

इस जंग को देखते हुए अमरीका अपने 5000 लोगों को बाहर निकाल रहा है।

नई टिप्पणी जोड़ें