इराक़ी सेना ने आतंकी संगठन दाइश से नैनवा के गवर्नर हाउस को वापस छीना
इराक के सरकारी अधिकारियों ने वहाबी आतंकी गुट दाइश के नैनवा प्रांत के केंद्रीय शहर मूसेल में घुसने की खबर दी है।
इराक के गृह मंत्रालय का कहना है कि मूसेल शहर इराकी सरकार के कंट्रोल से बाहर हो गया है।
दूसरी ओर इराकी सेना ने नैनवा के गवर्नर हाउस को आतंकवादियों से मुक्त करा लिया है और उसे अपने कंट्रोल में ले लिया है। मूसेल शहर में दाइश की आतंकी गतिविधियाँ जारी हैं। सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि आगामी दिनों में मूसेल में सख़्त जंग छिड़ने वाली है। सूचना के अनुसार मूसेल में दाइश गुट ने घुसकर कई सैन्य वाहनों को आग लगा दी है।
ग़ौरतलब है आतंकी गुट दाइश को सऊदी अरब का समर्थन प्राप्त है।
इराक़ के राष्ट्रपति नूरी मालेकी ने कहा है कि इराक़ी सेना 24 घंटे के अंदर मूसल शहर को दोबारा आतंकियों से वापस ले लेगी, उन्होंने कहा कि आतंकियों से मुक़ाबला करने के लिए आवश्यक है कि सही सैन्य रणनीति के अनुसार उनसे मुक़ाबला किया जाए।
उन्होंने आगे कहाः मूसल को दाइश के आतंकियों का क़ब्रिस्तान बना दिया जाएगा।
दूसरी तरफ़ करबला शहर की पुलिस ने अलक़ादया के दो सदस्यों और दाइश के एक जासूस को गिरफ़्तार किया है।
करबला के पुलिस अधिकारी अहमद अहलसनावी ने कहा कि 15 शाबान के पवित्र अवसर पर होने वाले समारोहो के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
नई टिप्पणी जोड़ें