इराक़ी वायु सेना ने मूसल शहर में आतंकवादी ठिकानों पर बमबारी आरम्भ की
टीवी शिया ,स्काई न्यूज़ से प्राप्त समाचार के अनुसार इराक़ी सेना ने कुछ मिनटों पहले ही इराक़ से तीसरे सबसे बड़े शहर मूसल को आतंवादियों से वापस लेने के लिए कार्यवाही आरम्भ कर दी है।
मूसल शहर से प्राप्त समाचार के अनुसार इराक़ी वायु सेना इस समय उन बिल्डिगों और स्थानों पर बमबारी कर रही है जो आतंकी संगठन दाइश के कंट्रोल में हैं।
इराक़ी सरकार और राष्ट्रपति नूरी मालेकी इस सम्बंध में कुछ देर बाद ही बयान जारी करने वाले हैं।
आतंकावदी संगठन दाइश ने कल शाम को इस शहर पर हमला किया था और कई स्थानों पर क़ब्ज़ा कर लिया था।
मूसल से प्राप्त समाचारे के अनुसार राज्यपाल हाउस और मूसल के एयरपोर्ट पर आतंकवादियों ने क़ब्ज़ा कर लिया है। सूचना मिली है कि इस शहर के सरकारी इमारतों पर आतंवादियों ने अधिकार कर लिया है।
राइटर्ज़ ने लिखा है कि नैनवा के राज्यपाल असील अलनजफ़ी का भी आतंवादियों ने राज्यपाल हाउस में घेराव कर लिया था लेकिन वह आतंकवादियों के चकमा देकर भागने में सफ़ल रहे।
नई टिप्पणी जोड़ें