इराक़ बम धमाके में 21 की मौत 140 घायल
इराक़ में बम विस्फोटों में 21 व्यक्ति हताहत और 140 से अधिक घायल हुए हैं।
अलआलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी इराक़ के तोज़ख़ोरमातो क्षेत्र में एक चेक पोस्ट पर ट्रक बम के माध्यम से किए गए हमले में 160 से अधिक लोग हताहत व घायल हुए हैं। तोज़ख़ोरमातो क्षेत्र के राज्यपाल ने बताया है कि इस हमले में चार पुलिसकर्मी भी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि पहले एक बम विस्फोट हुआ जिसके बाद ट्रक बम का विस्फोट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि ये विस्फोट जलाल तालेबानी के नेतृत्व वाली कुर्दिस्तान पेट्रियार्टिक यूनियन पीयूके के कार्यालय के निकट हुए।
अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि घायलों में से कई की स्थिति चिंताजनक है। उल्लेखनीय है कि रविवार को भी पूर्वी इराक़ में पीयूके के एक कार्यालय पर आतंकवादी हमला किया गया था जिसमें 82 व्यक्ति हताहत व घायल हुए थे। इस दल ने इराक़ में सरकार गठन के मामले में प्रधानमंत्री नूरी मालेकी को समर्थन देने की घोषणा की है।
नई टिप्पणी जोड़ें