दसवें और ग्यारहवे इमाम के रौज़े पर आतंकवादियों के नाकाम हमले की पूरी रिपोर्ट चित्रों में
इराक से मिली खबरों के अनुसार अनुसार दाइश के वहाबी आतंकवादियों ने गुरुवार की रात पांच हज़ार की संख्या में सामर्रा पर हमला कर दिया और हथियार, बारूद यहां तक बुलडोज़र आदि शहर में प्रवेश करने में सफल हो गए।
इस हमले के होते ही इराक की हवाई सेना ने दाइश के ठिकानों पर जबरदस्त हवाई हमला बोला और उनके ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।
इराकी सूत्रों के अनुसार सैन्य कार्यवाही के बाद सामर्रा शहर पूरी तरह से दाइश के अपवित्र अस्तित्व से पाक हो गया और आतंकवादियों को गंभीर हार का मुंह देखना पड़ा।
नई टिप्पणी जोड़ें