सीरिया चुनाव में बशार असद की एतिहासिक जीत/ क़ैदियों को दिया आज़ादी का तोहफ़ा
सीरिया के वर्तमान राष्ट्रपति बशार अल-असद ने राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत हासिल की है।
बुधवार को सीरियाई संसद सभापति जिहाद अल-लहाम ने घोषणा करते हुए कहा कि मंगलवार को हुए चुनाव में असद को 88.7 प्रतिशत मत प्राप्त हुए।
देश के सर्वोच्च संवैधानिक न्यायालय ने भी घोषणा की है कि 1 करोड़ 58 लाख मतदाताओं में से 73.42 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
बयान में कहा गया है कि मतदान प्रक्रिया से संबंधित राष्ट्रपति चुनाव के तीनों उम्मीदवारों में से किसी की भी ओर से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
परिणामों की घोषणा के बाद, देश भर में लोग वर्तमान राष्ट्रपति की जीत का जश्न मनाने सड़कों पर निकल आए।
इस बीच, चुनाव प्रक्रिया की निगरानी करने वाले अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडलों ने एक बयान जारी करके मतदान को लोकतांत्रिक एवं पारदर्शी क़रार दिया है।
ग़ौरतलब है कि इस चुनाव में बशार असद के मुक़ाबले में सांसद माहेर अल-हज्जार और प्रसिद्ध व्यापारी हसन अल-नूरी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे।
असद, अगले सात वर्षों के लिए सीरिया के राष्ट्रपति पद पर आसीन रहेंगे।
बश्शार असद ने दोबारा राष्ट्रपति बनने के उपलक्ष्य में देश के विभिन्न जेलों में बंद क़ैदियों की रिहाई का आदेश जारी किया है। उन्होंने हलब के सेन्ट्रल जेल से तीन सौ बीस बंदियों और दमिश्क़ की अदरा जेल से चार सौ अस्सी बंदियों की स्वतंत्रता का आदेश जारी किया है।
नई टिप्पणी जोड़ें