विश्व के कई देशों में इमाम ख़ुमैनी को याद मनाई गई
इमाम ख़ुमैनी की पच्चीसवीं बरसी ईरान सहित विश्व के अनेक देशों में पूरी श्रद्धा के साथ मनायी गयी।
बुधवार 4 जून को इस्लामी गणतंत्र ईरान सहित विदेश में रहने वाले न सिर्फ़ ईरानी नागरिकों ने मनायी बल्कि विश्व के अनेक देशों में ईरान की इस्लामी क्रान्ति के संस्थापक स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी की बरसी पूरी श्रद्धा के साथ मनायी गयी।
इस अवसर पर सबसे बड़ी सभा तेहरान में बहिश्ते ज़हरा क़ब्रस्तान में इमाम ख़ुमैनी के रौज़े पर आयोजित हुयी जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए।
इस सभा को इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता ने संबोधित किया।
भारत प्रशासित कश्मीर में अनेक स्थानों पर इमाम ख़ुमैनी की याद में शोक सभाओं का आयोजन हुआ।
पाकिस्तान के लाहौर शहर में इमाम ‘ख़ुमैनी की पहचान’ शीर्षक के तहत बुधवार को एक कांफ़्रेंस आयोजित हुयी।
लेबनान की राजधानी बैरूत में भी इमाम ख़ुमैनी की पच्चीसवीं बरसी पर शोक सभा का आयोजन हुआ।
इसी प्रकार आज़रबाइजान की राजधानी बाकू में भी एक समारोह का आयोजन हुआ जिसमें इमाम ख़ुमैनी को श्रद्धा सुमन अर्पित की गयी।
ज्ञात रहे इमाम ख़ुमैनी रहमतुल्लाह अलैह का 4 जून 1989 को स्वर्गवास हुआ था।
नई टिप्पणी जोड़ें