इराक़ी सेना ने सामर्रा में रौज़े पर आतंकावदी हमले को नाकाम किया
इराक़ में सुरक्षा बलों ने सामर्रा नगर में आतंकवादी गुट दाइश के आतंकवादियों की पवित्र रौज़े पर हमले की कोशिश को नाकाम बना दिया है।
प्रेस टीवी के अनुसार इस तकफ़ीरी गुट के आतंकवादियों ने गुरुवार को पवित्र नगर सामर्रा पर कई ओर से हमले किए।
सामर्रा नगर बग़दाद से 120 किलोमीटर उत्तर में स्थित है। इस शहर में पैग़म्बरे इस्लाम के परपौत्र एवं शिया मुसलमानों के दो इमामों का रौज़ा है कि हर साल दसियों लाख श्रद्धालु तनावपूर्ण सुरक्षा स्थिति के बावजूद इस रौज़े का दर्शन करने के लिए जाते हैं।
दौलतुल इस्लामिया फ़िल इराक़ वश्शाम अर्थात दाइश गुट के आतंकवादियों और सामर्रा में पवित्र रौज़े की रक्षा के लिए तैनात सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुयी। इससे पहले भी इस रौज़े पर आतंकवादी हमले हो चुके हैं।
अब तक रिपोर्ट के अनुसार सामर्रा में इस झड़प के दौरान इराक़ी सुरक्षा बल के पच्चीस जवान और बीस नागरिक ज़ख़्मी हुए हैं।
ज्ञात रहे आतंकवादी गुट सीरिया में भी आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त हैं और उसने सीरिया में अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में आम नागरिकों के विरुद्ध नृशंसता को स्वीकार किया है।
इराक़ी अधिकारी सउदी अरब पर तकफ़ीरी आतंकवादियों को इराक़ भेजने का बारंबार आरोप लगा चुके हैं। सउदी अधिकारियों ने इन आरोपों का कभी भी खंडन नहीं किया।
नई टिप्पणी जोड़ें