हज़रत अब्बास अलैहिस्सलाम के जन्मदिवस के अवसर पर आपके रौज़े से विशेष कार्यक्रम
हज़रत अब्बास अलैहिस्सलाम के जन्मदिवस के अवसर पर आपके रौज़े से विशेष कार्यक्रम
हम टीवी शिया की तरफ़ से हज़रत अबुल फ़ज़लिल अब्बास के शुभ जन्मदिवस के अवसर पर अपने सारे पाठकों को हार्दिक शुभकामनाएं पेश करते हैं, और हम आपके लिए हज़रत अब्बास अलैहिस्सलाम के रौज़े के कुछ अनदेख और चित्र लाए हैं जिनमें आपके रौज़े तारीख़ को पेश किया गया है।
सक़्क़ा ए सकीना हज़रत अब्बास के रौज़े के नीचे एकत्र पानी, जिसके बारे में कोई नहीं जानता है कि यह कहां से आता और और आश्चर्य की बात यह है कि यह पानी ठहरा होने के बाद भी न तो दूषित होता है और न ही इसमें से किसी प्रकार की दुर्गंध आती है। शायद आपके रौज़े के नीचे एकत्र होकर यह पानी आज भी अब्बास से क्षमा मांग रहा है
हज़रत अब्बास का रौज़ा सद्दाम मलऊन के हमले के बाद
नई टिप्पणी जोड़ें