ईश्वरीय घर काबे का अपमान करने वाले पुलिसकर्मी के विरुद्ध होगी कार्यवाही
टीवी शिया रिपोर्ट, खाना ए काबा की पवित्र दीवार पर पैर रखे हुए सऊदी पुलिस की तस्वीर ने मुसलमानों के क्रोध को भड़का दिया है और इसी को देखते हुए मक्के के प्रमुख मशअल बिन अब्दुल्ला बिन अब्दुल अज़ीज़ ने इस मामले के दबाने की कोशिश करते हुए आदेश दिया है कि इस पुलिस पर कार्यवाई की जाए।
उन्होंने आगे कहाः इस प्रकार के कार्य सही नहीं है, यह एक पवित्र स्थान है और उसके पवित्रता को ध्यान रखा जाना चाहिये।
मशअल बिन अब्दुल्ला ने कहा कि हरमैन शरीफ़ैन में तैनात पुलिस कर्मियों और सेवकों को विशेष ट्रेनिंग दी जानी चाहिए ताकि दोबारा इस प्रकार का कोई कार्य न होने पाए।
स्पष्ट रहे कि काबे पर पैर रखने वाले पुलिसकर्मी ने अपने बयान में कहा था कि उसने यह जानबूझ कर नहीं किया था।
नई टिप्पणी जोड़ें