सीरिया में पहुंचे अमरीकी आतंकवादी
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीरिया में सक्रिय चरमपंथी संगठन अलनसरा ने कहा कि जिस व्यक्ति आत्मघाती हमला किया था वह उनका सदस्य था। यह पिछले रविवार को देश के उत्तरी शहर अदलीब में होने वाले चार हमले से एक था. माना जाता है कि सीरिया में जारी गृहयुद्ध में किसी अमेरिकी नागरिक द्वारा किया जाने वाला यह पहला आत्मघाती हमला है।
शाम में पिछले तीन सालों से बशारा अलअसद समर्थक और विद्रोहियों के बीच लड़ाई के दौरान अब तक एक लाख से अधिक लोग मारे गए हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि मैं इस बात की पुष्टि कर सकती हूं कि सीरिया में आत्मघाती हमला करने वाला व्यक्ति अमेरिकी नागरिक था।
उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति अबू हुरैरह अल अमेरिकी नाम धारण करके लढ़ हरा था जिसका अनुवाद 'अमेरिकन या अमेरिकी है
जेन साकी ने कहा कि विदेश मंत्रालय को 'विदेशी लड़ाकों की सीरिया में आने जाने पर चिंता है.'
अलनसरा संगठन को अलक़ायदा की शाख़ा माना जाता है। अलनसरा का कहना है कि इस व्यक्ति ने हमला करने के लिए विस्फोटक सामग्री से भरा ट्रक इस्तेमाल किया था।
समाचार एजेंसी एएफपी ने गैर सरकारी संगठन सीरेयन आबज़रवैटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि रविवार को एक के बाद एक होने वाले बम धमाकों में दर्जनों लोग मारे गए।
नई टिप्पणी जोड़ें