रमज़ान तक अलअंबार से आतंकवादियों का सफ़ाया हो जाएगा
इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी मालेकी ने कहा कि अलअंबार प्रांत एक अपवाद स्थिति से गुज़र रहा है और इस स्थिति को समाप्त होना चाहिए।
उन्होंने बुधवार को अपने साप्ताहिक संबोधन में कहा कि इस प्रांत में अब और अधिक दिन तक आतंकवादी टिक नहीं सकते और इराक़, पवित्र रमज़ान में नये अलअंबार का साक्षी होगा।
नूरी मालेकी ने अलअंबार की विषम परिस्थिति की ओर संकेत करते हुए कहा कि पलायनकर्ताओं को अपने घरों, अपने नगरों और अपने कामों की ओर पलटना चाहिए। उन्होंने बल दिया कि इस विषम परिस्थिति में बहुत से लोगों को अपना घरबार छोड़ना पड़ा और उन्होंने बहुत ही कठिनाई भरा जीवन व्यतीत किया।
इराक़ के प्रधानमंत्री ने इस बात की ओर संकेत करते हुए कि देश में रक्तपात को रोकने के लिए हमें कार्यवाही करनी होगी, अलअंबार का मामला अधिक लंबे समय तक नहीं खिंचेगा क्योंकि सेना, क़बाइलियों और स्थानीय लोगों की कार्यवाही में आतंकवादी घिर चुके हैं और अधिकतर क्षेत्रों से दाइश के आतंकी फ़रार हो चुके हैं।
ज्ञात रहे कि अलअंबार और रूमादी में सेना की कार्यवाही कई महीनों से जारी है जिसके दौरान दर्जनों आतंकवादी मारे गये हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें