इमाम मूसा काज़िम (अ) की शहादत के अवसर पर काज़मैन में उमड़ा जन सैलाब
इराक़ की राजधानी बग़दाद में स्थित हज़रत इमाम मूसा काजि़म (अ) के पवित्र रौज़े पर आपकी शहादत के अवसर पर आठ लाख श्रद्धालुओं ने अज़ादारी में शिरकत की।
काज़मैन में आपकी अज़ादारी के अवसर पर साठ हज़ार सुरक्षा बल तैनात थे, इमाम मूसा काज़िम (अ) के रौज़े के मुतवल्ली का कहना है कि आपकी अज़ादारी के अवसर पर साठ हज़ार सुरक्षा बल तैनात थे और उन्होंने अपना काम बहुत अच्छे से अंजाम दिया है और सुरक्षा के मद्दे नज़र इराक़ की वायु सेना भी सुरक्षा मुहय्या करा रही थी।
नई टिप्पणी जोड़ें