बहरैन में 38 मस्जिद गिराए जाने के बाद अरब देश का सबसे बड़ा चर्च बनाने की तैयारी!!


टीवी शिया रिपोर्ट, फेसबुक पर कैथोलिक चर्च के अधिकारिक पेज पर अरब प्रायद्वीप बनने वाले सबसे बड़े चर्च की तस्वीर जारी की है जो बहरैन में बनाया जाएगा

इस पेज पर आया है कि बहरैन के बादशाह ने इस स्थान को पोप फ्रांसिस को दिया है और इन दोनों ने अपनी आधे घंटे की बात चीज़ में मध्य पूर्व एशिया में विभिन्न धर्मों के बीच सहिष्णुता के बानाए रखने की बात पर ज़ोर दिया, बहरैन के बादशाह ने पोप फ़्रांसिस को बहरैन आने का निमंत्रण दिया था।

 


स्पष्ट रहे कि यह चर्च बनाए जाने की बात उस समय हो रही है कि जब बहरैन जैसे इस्लामी देश में अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट के अनुसार 38 शिया मस्जिदों को गिराया जा चुका है।

सरकार विरोधी गुट का मानना है कि वाटिकन के पोप की बहरैन यात्रा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आले ख़लीफ़ा सरकार के अत्याचारों को छिपाने और उनका स्वच्छ चेहरा पेश करने की साज़िश है।

नई टिप्पणी जोड़ें