सीरिया में बश्शार असद की चुनावी रैली पर आतंकवादियों का हमला


सीरिया में राष्ट्रपति बश्शार असद की चुनावी रैली में आतंकवादियों द्वारा रॉकेट हमलों में दर्जनों मारे और सैकड़ों घायल हुए हैं।


सीरिया में सक्रिय वहाबी आतंकवादियों ने धमकी दी थी कि वह राष्ट्रपति चुनाव रैलियों पर हमले करेंगे।

उल्लेखनीय है अमेरिका के नेतृत्व में सीरिया विरोधी गठबंधन ने सीरिया में राष्ट्रपति चुनाव को अवैध करार दिया है. इस गठबंधन में कुछ ऐसे भी देश हैं जहां के अधिकारी लोकतंत्र के कट्टर विरोधी हैं।

उधर ख़बर है कि अमेरिकी सीनेट ने सीरिया के आतंकवादियों के लिए बजट पास कर दिया है।

सीनेट की अनुमति के बाद अमेरिका अब सीरिया में सक्रिय वहाबी आतंकवादियों को प्रशिक्षण, हथियार, वित्तीय सहायता और विभिन्न तरह की सहायता दे सकेगा. इससे पहले अमेरिका परोक्ष रूप से वहाबी आतंकवादियों की मदद कर रहा था।

स्पष्ट रहे कि अमरीका ने कहा है कि सीरिया में होने वाले चुनाव अवैध हैं और अगर बश्शार असद चुनाव न करांएं और बिना चुनाव के प्रधानमंत्री बने रहें तो हम उनका समर्थन करेंगे।

नई टिप्पणी जोड़ें