आले ख़लीफ़ा सरकार ने जनाज़े पर हमला बोला, दसियों घायल


बहरैन में एक जवान की लाश के ले जा रहे लोगों पर आले ख़लीफ़ा की सेना ने हमला किया जिसमें दसियों लोग घायल हो गए।
अलमनार टीवी की रिपोर्ट के अनुसार आले ख़लीफ़ा के सुरक्षा दलों ने रविवार के दिन 19 के नौजवान अली फ़ैसल अलअकरावी पर सारा क्षेत्र में हमला किया था जिसमें दसियों लोग घायल हुए थे।

बहरैन के टापू सतरा में अली फ़ैसल की शहादत के बाद विरोधी राजनीतिक पार्टियों ने उसके जनाज़े में समिलित होने की अपील की थी।

दूसरी तरफ़ आले ख़लीफ़ा के बढ़ते हुए अत्याचारों की हद यह है कि बहरैनी जवान अब्दुल अज़ीज़ की लाश को सरकार दो महीने से अपने क़ब्ज़े में रखे हुए है जिसके विरुद्ध विभिन्न क्षेत्रों में प्रद्रशन हुए हैं।

बहरैन की आले ख़लीफ़ा सरकार ने 13 फ़रवरी को अब्दुल अज़ीज़ को गोली मार कर घायल कर दिया था और 18 अप्रैल को उसकी शहादत हो गई थी।

नई टिप्पणी जोड़ें