वहाबी आतंकी संगठन दाइश ने पैग़म्बर के सहाबी ओवैस क़रनी की मज़ार को ध्वस्त कर दिया+ चित्र


टीवी शिया रिपोर्ट आतंकवादी संगठन दाइश ने अलरिक़्क़ा शहर में पैग़म्बरे इस्लाम के महान सहाबी ओवैस क़रनी की मज़ार को आग लगा दी और उसको ध्वस्त कर दिया।

स्पष्ट रहे कि दो महीने पहले भी इस संगठन ने इस महान सहाबी की मज़ार पर हमला किया था जिसमें इस मज़ार के कुछ भाग को हानि हुई थी।

कुछ समय पहले ही दाइश ने फेस बुक पर लिखा था कि इस सहाबी की मज़ार को सुबह की नमाज़ के समय ध्वस्त करेंगे, इस बयान में कहा गया था कि दाइश के सदस्य इस समय एक ऐसा बम बना रहे हैं जिसको इस मज़ार की दीवारों पर लगाया जा सके।

उसके कुछ समय के बाद ही दाइश ने फेसबुक पर एक दूसरा बयान जारी किया और उसमें कहा कि इस सहाबी के मज़ार पर दो धमाके किये गए जिसमें से एक रात के 12:15 बजे  और दूसरा सुबह के 4 बजे किया गया।

कहा जा रहा है कि इन धमाकों की आवाज़ रिक़्क़ा और आसपास के क्षेत्रों में सुनी गई।

नई टिप्पणी जोड़ें