आले ख़लीफ़ा ने शियों की मस्जिद में ज़हरीली गैस का बम मारा + चित्र
टीवी शिया रिपोर्ट. बहरैन में अलदराज़ नामी मस्जिद में ज़हरीली गैस के बम मारे जाने के कारण लगातार तीसरे दिन भी इस मस्जिद में नमाज़े जमाअत नहीं हो सकी।
आले ख़लीफ़ा के गुर्गों ने इस क्षेत्र में शियों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को दबाने के लिए मस्जिद की खिड़कियों को तोड़ दिया और मस्जिद में ज़हरीली गैस के बम मारे, जिसके कारण इस मस्जिद के फ़र्श का कुछ भाग जल गया और और ज़हरीली गैस के फैल जाने के कारण अब भी वहां नमाज़ नहीं हो पा रही है।
इम मस्जिद के इमामे जमाअत ने कहा है कि अभी इस मस्जिद में नमाज़ होना संभव नहीं है, इस क्षेत्र के रहने वालों ने आले ख़लीफ़ा के इस क़दम को निंदनीय बताया है।
नई टिप्पणी जोड़ें