मलेशियाई यात्री विमान को अमरीकी, थाई लड़ाकू विमानों का निशाना बन गया।


टीवी शिया रिपोर्टः ब्रिटेन के एक लेखक ने दावा किया है कि मलेशिया का का खोया हुआ यात्री विमान थाईलैंड और अमरीकी सैन्य अभ्यास के दौरान मार गिराया गया।

मलेशिया के विमान की तलाश जारी है, इसी बीच ब्रिटेन के एक लेखक और पत्रकार नाइजल कैथरोन ने दावा किया है कि मलेशिया के यात्री विमान को अमरीका और थाईलैंड के संयुक्त अभ्यास के दौरान मार गिराया गया।

लेखक का कहना है कि अमेरिका और थाईलैंड के लड़ाकू विमानों के संयुक्त दल ने गलती से मार गिराया, उनका कहना है कि यह घटना चीन के दक्षिणी महासागर में हुई और विमान को हिंद महासागर में खोजा जाता रहा। लेखक का कहना है कि स्थिति ऐसी बना दी गई है कि घटना के मूल स्थान के बारे में पता न चल सके।

ब्रिटिश लेखक Nigel Cawthorne अपनी पुस्तक Flight MH 370: The Mystery "में दावा किया है कि कोलालंम्पोर से उड़ान भरने वाली फ्लाइट MH 370, अमेरिका और थाईलैंड के संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान दक्षिण चीन के समुद्र के ऊपर ग़लती से अभ्यास का निशाना बन गई। पुस्तक में तेल खोजने वाले न्यूजीलैंड के एक नागरिक का चश्मदीद गवाह के रूप में हवाला दिया गया है।

लेखक का कहना है वास्तविक स्थान पर खोज ऑपरेशन रुकवाने के लिए आस्ट्रेलियाई सागरों में एक ब्लैक बॉक्स फेंक दिया गया ताकि जांच टीम का ध्यान हटाया जा सके।

किताब के अनुसार दुर्घटना में मरने वाले लोगों के परिजन कभी यह नहीं जान सकेंगे कि उनके प्यारों के साथ क्या हुआ।

नई टिप्पणी जोड़ें