अहलेबैत के अपमान पर जियों चैनल को तत्काल बंद किये जाने की मांग+ चित्र

पाकिस्तान में बदनाम अभिनेत्री वीणा मलिक की शादी के अवसर पर जियो चैनल द्वारा हज़रत अली (अ) और हज़रत फ़ातेमा (स) की अपमान किये जाने पर सारी दुनिया के मुसलमानों में रोष हैं, उधर पाकिस्तान में शिया और सुन्नी दोनों सम्प्रदायों के लोगों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और जियों चैनल के तत्काल बंद किये जाने की मांग की है।

मजलिसे वहदते मुसलेमीन के नेत्रत्व में जियों के मार्निंग शो में अहलेबैत के अपमान के विरुद्ध पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया गया।

उधर इस मसले पर उलेमा काउंसिल के चेयरमैंन ताहिरुल क़ादेरी ने उसेमा काउंसिल को सम्बोधित करते हुए कहाः अहलेबैत की शान में ग़ु्स्ताख़ी करने वालों के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए और इस प्रकार का कार्य करने वाले चैनलों का लाइसेंस ज़ब्त कर लिया जाना चाहिए।

सुन्नी एकता कौंसिल ने जियों के ख़िलाफ़ साम्प्रदायिक सदभावना के बिगाड़ने, मुसलमानों की भावनाओंं के ठेस पहुंचाने और अपमान जनक प्रोग्राम टेलीकास्ट करने पर सुप्रीम कोर्ट में मुक़द्दमा दायर किया है।

इसी प्रकार पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान ने भी जियों चैनल के बायकाट की मांग की है।

स्पष्ट रहे कि बुधवार के दिन जियों चैनल के मार्निंग शो जागो पाकिस्तान में वीणा मलिक की शादी के प्रोग्राम में हज़रत अली और हज़रत फ़ातेमा ज़हरा (स) का अपमान किया गया था

नई टिप्पणी जोड़ें