इमाम महदी औलादे फ़ातेमा ज़हरा में से हैं।
इमाम महदी औलादे फ़ातेमा ज़हरा में से हैं।
अबू दाऊद उम्मे सलमा से रिवायत करते हैं कि उम्मे सलमा फ़रमाती हैं कि मैने रसूलल्लाह (स.) को फ़रमाते सुना:
المهدی من عترتی من ولد فاطمة
महदी मेरी औलाद से फ़ातिमा का फ़रज़न्द है।(1)
अबू दाऊद, अबी सईद ख़िदरी से रिवायत करते हैं कि रसूलल्लाह (स.) ने फ़रमाया:
(मेरा महदी बलन्द पेशानी और बलन्द नाक वाला होगा। जो ज़मीन को अदल व इंसाफ़ से इस तरह से भर देगा जिस तरह वह ज़ुल्म व जौर से भरी होगी।
सहीहे बुख़ारी में अबू क़ुतादा अंसारी के ग़ुलाम नाफ़े से रिवायत की गई है। वह बयान करता है कि अबू हुरैरा ने बयान किया कि रसूलल्लाह (स.) ने फ़रमाया: उस वक़्त तुम क्या करोगे, जबकि तुम्हारे दरमियान इब्ने मरियम (हज़रते ईसा) नाज़िल होगें और तुम्हारा इमाम तुम लोगों में से होगा?
******
सहीहे अबी दाऊद
नई टिप्पणी जोड़ें