आतंकवादी संगठन दाइश इराक़ छोड़ने पर विवश
इराक़ के ग्रहमंत्रालय ने एलान किया है कि आतंकवादी संगठन दाइश ने अपने लोगों से इराक़़ छोड़ देने की बात कही है।
ग्रहमंत्रालय ने कहा है कि आतंकवादी संगठन दाइश ने एक बयान जारी करके अपने लोगों से कहा है कि वह इराक़ से निकल कर दुनिया के दूसरे देशों ने जाने के लिए तैयार हो जाएं।
स्पष्ट रहे कि इराक़ी सेना ने इस संगठन के विरुद्ध व्यापक स्तर पर अभियान चला रखा है।
उधर अलअंबार में आतंकवादियों के विरुद्ध जारी इराक़ी सेना के अभियान में कई आतंकियों के मारे जानी की ख़बर है, फ़लूजा और दक्षिणी बग़दाद में सेना दो कार्यवाहियों में 80 आतंकवादी मारे गए हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें