वीणा मलिक की शादी पर पाकिस्तान के जियों चैनल द्वारा अहलेबैत का अपमान करने पर हंगामा
पाकिस्तानी अभिनेत्री वीणा मलिक की शादी के समारोह में हज़रत अली (अ) और हज़रत फ़ातेमा ज़हरा (स) का सेहरा पढ़े जाने और एंकर मुबश्शिर लुक़मान द्वारा वीणा और असद को हज़रत अली (अ) और फ़ातेमा ज़हरा (स) जैसा कहे जाने पर बवाल हो गया है और पाकिस्तान में हर मज़हब के मुसलमान ने इसका विरोध किया है।
स्पष्ट रहे कि जियो चैनल के मार्निंग शो "उठो जागो पाकिस्तान" में वीणा मलिक की उनके पति असद ख़टक के साथ दोबारा शादी कराई गई और इसमें नाच गाना हुआ और कुछ क़व्वलों को भी बुलाया गया था, इन क़व्वालों ने अहलेबैत से सम्बंधित क़व्वाली गाई जिस पर वहा मौजूद लड़कियों ने ख़ूब हल्ला गुल्ला किया जिससे मुसलमानों की धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंची है।
पाकिस्तान के इलेक्ट्रानिक मीडिया रेगोलेट्री अथार्टी ने जियो चैनल को आपत्ती जनक प्रोग्राम प्रसारित करने पर शोकाज़ नोटिस जारी कर दिया है।
नई टिप्पणी जोड़ें