इमाम अली के जन्मदिवस पर धमाकों से धर्राया इराक़


बग़दाद इराक़ की राजधानी में एक के बाद एक 4 बम धमाकों में 28 लोग मारे गए और दसियों घायल हो गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी बग़दाद में हज़रत अली (अ) के जन्मदिवस के अवसर में मनाये जाने वाले समारोह में सैकड़ों लोग एकत्र थे कि इसी बीच वहीं खड़ी एक कार में लगा बम फट गया जिसके नतीजे में 17 लोग शहीद हो गए, जब्कि दूसरा धमाका सद्र इलाक़े में खड़ी कार में हुआ जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई 6 लोग घायल हो गए, और तीसरा धमाका सद्र कालोनी के आवासीय क्षेत्र में हुआ जिसमें वहा खड़ी कई गाड़ियों में आग लग गई और दो लोगों की मौत हो गई।

दूसरी तरफ़ जमीला क्षेत्र के कमर्शियल इराक़े में कार बम धमाके में 3 लोग मारे गए और 10 घायल हुए।

अभी तक किसी भी गुट ने इन धमाको की जि़म्मेदारी नहीं ली है।

नई टिप्पणी जोड़ें