...इसलिए अब तक ईरान पर हमला नही किया!
टीवी शिया आतंकी संगठन दाइश का कहना है कि अलक़ायदा के प्रमुखों की बाद मानते हुए उन्होंने ईरान और सऊदी अरब पर हमला नहीं करते हैं
दाइश के प्रवक्ता अबू मोहम्मद अल अदनानी ने कहाः जिहादे के प्रमुखों (उसके कहे अनुसार) की बातों और ईरान पर हमला न करने की नसीहतों को माना है और इसी लिए ईरान के शियों को हमने छोड़ रखा है ताकि वह शान्ति में जी सकें।
उसने ख्याली पुलाव पकाते हुए कहा कि अगर हम चाहते कि ईरान पर हमला करें तो उसको खून की नदी में बदल देते।
अल अदनानी ने कहाः हमने इन सारे सालों में अपने सबसे बड़े शत्रु यानी ईरान के लिए काम करने का आरोप बर्दाश्त किया है और केवल मुजाहिदों के बीच एकता को बनाए रखने और अलक़ायदा के प्रमुखों की बात मानते हुए हमने ईरान पर हमला नहीं किया है।
उसने आगे कहाःअलक़ायदा के आदेश से ही हमने अब तक सऊदी अरब पर हमला नही किया है और आले सऊद की शान्ति में जीने दिया है।
नई टिप्पणी जोड़ें