क़बीलाई लोग भी आतंकियों के विरुद्ध जंग में कूद पड़े + चित्र


इराक़ के ग्रहमंत्रालय ने आतंकवादियों के विरुद्ध आपरेशन के कुछ चित्र जारी किए हैं जिनमें क्षेत्रीय लोग और क़बीलाई भी सेना के साथ मिलकर अलक़ायदा के आतंकियों से  लोहा ले रहे हैं।
अलअंबार प्रांत के आपरेशन कमांडर ने कहा था कि दाइश के यह आतंकी इस क्षेत्र से कुछ ही दिनों में खदेड़ दिये जाएंगे, और हालात सामान्य हो जाएंगे।

नई टिप्पणी जोड़ें