बहरैनी नागरिकों ने लंदन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री के आफ़िस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया


ब्रिटेन की राजधानी लंदन में रह रहे बहरैनी नागरिकों नें कल शाम ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून के आफ़िस के सामने इकट्ठा होकर बहरैन की सरकार के हवाले से लंदन की पॉलीसियों का विरोध किया।
इरना की रिपोर्ट के अनुसार लंदन में रह रहे बहरैनी नागरिकों के इस विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वालों नें बहरैन में आले ख़लीफ़ा और आले सऊद के अपराधों की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए मांग की कि पश्चिमी सरकारें, विशेष रूप से ब्रिटिश सरकार फ़ौरन बहरैन की सरकार का समर्थन करना बंद करे।


लंदन में रह रहे बहरैनियों नें इस अवसर पर पिछले तीन सालों में आले ख़लीफ़ा सरकार के अपराधों का शिकार होकर शहीद होने वालों के फ़ोटो हाथ में ले रखे थे और वह बहरैन में राजनीतिक क़ैदियों की फ़ौरन रिहाई की मांग भी कर रहे थे।
स्पष्ट रहे कि ब्रिटेन में रह रहे बहरैनियों पिछले दिनों में लंदन में बहरैन और सऊदी अरब के दूतावासों के सामने भी बहरैन में हो रहे अत्याचारों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया था।

नई टिप्पणी जोड़ें